क्रिकेट

Women’s T20 World Cup 2024: लो-स्कोरिंग मुक़ाबले में पाकिस्तान की कहर बरपती गेंदबाजी, 117 का स्कोर चेज़ नहीं कर पाया श्रीलंका, 31 रनों से हारा

कप्तान फातिमा सना (30), निदा डार (23) की जूझारू पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने गुरुवार को महिला टी-20 विश्वकप के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 31 रनों से हरा दिया है।

नई दिल्लीOct 04, 2024 / 09:26 am

Siddharth Rai

Pakistan vs Srilanka, Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा मुक़ाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुक़ाबले में पाकिस्तान की कहर बरपती गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने घुटने टेक दिये और मात्र 117 रनों का मामूली लक्ष्य भी नहीं पा सकी।
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फातिमा सना (30) और निदा डार (23) की जूझारू पारियों की मदद से 20 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 116 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम श्रीलंका की टीम सभी ओवर खेलकर मात्र 89 रन ही बना सकी और 31 रनों से मैच हार गई।
117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और तीसरे ही ओवर में उसने कप्तान चमारी अटापट्टू (छह) का विकेट गवां दिया। इसके बाद छठें ओवर में हर्षिता समाराविक्रमा (सात) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद अंतराल पर श्रीलंका के विकेट गिरते चले गये। हसिनी परेरा (आठ), कविशा दिलहारी (तीन), अनुष्का संजीवनी (पांच), सुगंधिका कुमारी (शून्य) पर आउट हुई विश्मी गुणारत्ने ने सर्वाधिक (22) की पारी खेली।
नीलाक्षी डिसिल्वा ने 25 गेंदों में (22) रन बनाये। पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी का अलाम यह था कि श्रीलंका के नौ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सके और श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 85 रन हीं बना सकी और 31 रनों से मैच हार गई। पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल ने तीव विकेट लिये। फातिमा सना, ओमाइमा सोहैल और नश्रा संधू को दो-दो विकेट मिले।
इससे पहले सुगंधिका कुमारी, चमारी अटापट्टू और उदेशिका प्रबोधनी के तीन-तीन विकेटों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 116 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया है। हालांकि कप्तान फातिमा सना (30), निदा डार (23) की जूझारू पारियों ने पाकिस्तान सम्मानजक स्कोर तक पहुंच पाया।
पाकिस्तान टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को श्रीलंकाई गेंदबाज सुगंधिका,चमारी और उदेशिका के कहर का सामना करना पड़ा। सुगंधिका कुमारी ने दूसरे ओवर में गुल फिरोजा (दो) को आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने चौथे ओवर में मुनीबा अली (11) काे आउट कर पवेलियन भेज दिया।
छठे ओवर में चमारी अटापट्टू ने अपनी ही गेंद पर कैच सिदरा अमीन (11) का शिकार किया। ओमाइमा सोहैल (18), निदा डार ने 22 गेंदों में एक छक्के की मदद से (23) रन बनाये। उन्हें उदेशिका प्रबोधिनी ने बोल्ड आउट किया। तुबा हसन (पांच), आलिया रियाज (शून्य), डायना बेग (पांच) और सादिया इकबाल (पांच) रन बनाकर आउट हुई।
कप्तान फातिमा सना ने 20 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए सर्वाधिक (30) रन बनाये। पाकिस्तान की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 116 के स्कोर पर सिमट गई। श्रीलंका की ओर से सुगंधिका कुमारी, चमारी अटापट्टू और उदेशिका प्रबोधनी ने तीन-तीन विकेट लिये। कविशा दिलहारी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup 2024: लो-स्कोरिंग मुक़ाबले में पाकिस्तान की कहर बरपती गेंदबाजी, 117 का स्कोर चेज़ नहीं कर पाया श्रीलंका, 31 रनों से हारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.