ये कहा पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान
दरअसल, शान मसूद ने बीबीसी से बातचीत के दौरान बाबर आज़म की प्रशंसा की और उन्हें पाकिस्तान के मुख्य बल्लेबाज़ों में से एक बताया। मसूद ने बाबर आज़म को आराम लेने की ज़रूरत पर भी जोर दिया और आज़म को एक मज़बूत खिलाड़ी के रूप में वापसी करने का सपोर्ट किया। जबकि अन्य रिपोर्टों में कहा गया था कि शान मसूद बाबर आज़म को बाहर करने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ थे, लेकिन पीसीबी की ओर से टीम चयन में कोच और कप्तान की शक्ति को कम करने के फैसले के बाद से उनकी कोई राय नहीं आई थी।‘कभी-कभी बाहर होने और आराम करने में कोई बुराई नहीं’
मसूद ने कहा कि मुझे लगता है कि इस ब्रेक से उन्हें काफ़ी लाभ होगा और वे एक मजबूत खिलाड़ी बनकर वापस आएंगे। मसूद ने कहा कि कभी-कभी बाहर होने और आराम करने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है और काफी कुछ झेला है और वे हमेशा पाकिस्तान के लिए खेलने वाले मुख्य बल्लेबाजों में से एक रहेंगे। यह भी पढ़ें