साइड स्ट्रेन से जूझ रहे इमाद वसीम
जियो सुपर टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑलराउंडर इमाद वसीम चोटिल होने के कारण 6 जून को यूएसए के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के लिए पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इमाद वसीम के चोटिल होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इमाद साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं। वह शुरुआती मैच में नहीं खेल सकेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद करेंगे कि वह जल्द से जल्द फिट होकर बाकी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। 9 जून को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम के बाहर होने से पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन जाहिर तौर पर प्रभावित होगा। ज्ञात हो कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम पिछले कुछ समय से काफी खराब दौर से गुजर रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उसका दूसरा मुकाबला 9 जून को भारत के खिलाफ है तो तीसरा मैच 11 जून को कनाडा के खिलाफ होगा।