शुक्रवार अब्दुल रज्जाक, असद शफीक, बाबर आजम, बिलाल अफजल, गैरी कर्स्टन, मोहम्मद यूसुफ और वहाब रियाज की एक मीटिंग हुई, जिसमें 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगी। अबरार अहमद, आजम खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, सैम अयूब और उस्मान खान को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है।
टीम में मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को भी जगह दी गई है, जो रिटायरमेंट से वापसी कर के आए हैं। इसके अलावा अन्य आठ वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2022 के संस्करण में भाग लिया था। पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 6 जून को मेजबान यूएसए से खेलना है। उसके बाद 9 जून को कांटे की टक्कर होगी, जहां भारत से उनका मुकाबला होगा। पाकिस्तान को ग्रुप A में भारत, यूएसए, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है, जहां से दो टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी।
T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम आयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान। इन 7 खिलाड़ियों का कट गया पत्ता
शान मसूद, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद वसीम जूनियर। ये भी पढ़ें:
IPL 2024 को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने पलटा पासा, अब ये टीम बनी सबसे बड़ी दावेदार