वसीम खान ने कहा कि वह यह कहना चाहते हैं कि सुरक्षा एक चिंता है। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि समय रहते सब कुछ ठीक हो जाएगा। वह सुरक्षा चिंताओं को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अब भी यही चाहते हैं कि एशिया कप की पाकिस्तान की मेजबानी में हो और इस पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को यह फैसला लेने की जरूरत है कि भारत के मैच कहां खेले जाएंगे। जबकि इससे पहले उन्होंने एक पाक अखबार से बातचीत में कहा था कि एशिया कप पीसीबी और आईसीसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं है कि वह एशिया कप का मेजबान बदल दें। यह फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद को लेना है।
पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने साथ में यह भी स्पष्ट किया कि वह भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप का बहिष्कार नहीं करने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप से हटने का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि यह आईसीसी का टूर्नामेंट है। जबकि इससे पहले उन्होंने धमकी दी थी कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान भी अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में भाग लेने के लिए भारत नहीं जाएगा।