मोहम्मद इरफान ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
अब पाकिस्तान टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। इरफान ने अपने साथियों के साथ कोच का शुक्रिया किया। बता दें कि बाएं हाथ के इस पेसर ने टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। मोहम्मद इरफान क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे 7 फीट और एक इंच के खिलाड़ी हैं।फैंस के लिए लिखा भावुक पोस्ट
मोहम्मद इरफान ने अपने एक्स अकाउंट पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं इस मौके पर अपने साथियों के साथ कोचों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। इस प्यार, उत्साह और उन अविस्मरणीय यादों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं इस खेल का सपोर्ट करते हुए जश्न मनाता रहूंगा, जिसने बहुत कुछ दिया है। पाकिस्तान जिंदाबाद! यह भी पढ़ें