क्रिकेट

IND vs ENG: एक हफ्ते में टी20 सीरीज और पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा भारत का वीजा, कैंसिल करनी पड़ी फ्लाइट

पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश तेज गेंदबाज साकिब महमूद को अब तक भारत दौरे के लिए वीजा नहीं मिला है। जिसके चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनकी फ्लाइट कैंसिल कर दी है।

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 04:21 pm

Siddharth Rai

Saqib Mahmood, India vs England T20 Series: वर्ल्ड चैम्पियन भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 22 जनवरी को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले इंग्लैंड टीम मुश्किल में दिख रही है। उनकी टीम का एक स्टार गेंदबाज अबतक टीम से नहीं जुड़ पाया है।
दरअसल पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश तेज गेंदबाज साकिब महमूद को अब तक भारत दौरे के लिए वीजा नहीं मिला है। जिसके चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनकी फ्लाइट कैंसिल कर दी है। इंग्लिश टीम भारत आने के लिए तैयार है, लेकिन भारतीय दूतावास ने साकिब को अब तक वीजा नहीं दिया है। इससे पहले भी दो बार वीजा के कारण साकिब का भारत आना कैंसल हो चुका है।
इंग्लैंड की टीम 17 जनवरी को भारत पहुंच सकती है। डेली मेल के मुताबिक, साकिब इंग्लैंड में ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वहां काफी ज्यादा ठंड है। ईसीबी ने इसी के चलते UAE में पेस बॉलिंग का कैम्प लगाया है। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर इस कैम्प के लिए निकल चुके हैं।
साकिब पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 25 फरवरी 1997 को बर्मिंघम में हुआ था। साकिब को 2019 में भी दिक्कत हुई थी, तब वो इंग्लैंड टीम के साथ दौरा नहीं कर पाए थे। इससे पहले शोएब बशीर भी वीजा के चलते UAE में फंस गए थे। रेहान अहमद को भी राजकोट एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था क्योंकि उनके पास सिंगल एंट्री वीजा था। साकिब महमूद इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट, 9 वनडे और 18 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेले हैं। साकिब ने टेस्ट में 6 , वनडे में 14 और टी20 18 विकेट अपने नाम किए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: एक हफ्ते में टी20 सीरीज और पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा भारत का वीजा, कैंसिल करनी पड़ी फ्लाइट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.