पाकिस्तान टीम के पास ऑप्शन तो बहुत है लेकिन इस बार मैनेजमेंट किस पर भरोसा करेगा, यह देखना बड़ा दिलचस्प होने वाला है। पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बीते कुछ महीनों से ‘फुस्स पटाखे’ की तरह है। उनकी टीम का यह बवाल वनडे विश्व कप 2023 से शुरू हुआ और टी20 विश्व कप 2024 तक जारी रहा। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में भी इनका हाल कुछ ज्यादा बढ़िया नहीं है। इस टीम को बांग्लादेश ने उनके होम ग्राउंड में चारों खाने चित किया। शान मसूद की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का हाल बेहद खराब है। हालांकि, गनीमत यह है कि इस कप्तान का बल्ला चल रहा है इसलिए उन पर अभी सवाल नहीं उठ रहे। जबकि यहां भी टीम के मुख्य बल्लेबाज होने के कारण बाबर आजम निशाना बने क्योंकि उनका बल्ला लंबे समय से खामोश है।