क्रिकेट

Pakistan T20I Captaincy: बाबर आजम को फिर कप्तानी के लिए मनाएगी PCB? ऑप्शन में नहीं दिख रहा कोई खास खिलाड़ी

Pakistan Cricket Team Captaincy: पाकिस्तान टीम के पास ऑप्शन तो बहुत है लेकिन इस बार मैनेजमेंट किस पर भरोसा करेगा, यह देखना बड़ा दिलचस्प होने वाला है।

नई दिल्लीOct 05, 2024 / 03:44 pm

Vivek Kumar Singh

Pakistan Cricket Team Captaincy: पाकिस्तान क्रिकेट के तारे इन दिनों गर्दिश में है। चाहे बात मैदान पर प्रदर्शन की हो, बोर्ड अध्यक्ष या चयनकर्ता की कुर्सी हर जगह फेरबदल का दौर जारी है। खास तौर पर कप्तानी को लेकर इतने बदलाव हो चुके हैं कि कई बार यह बता पाना मुश्किल हो जाता है कि टीम का कप्तान है कौन? कब कौन कप्तान बन जाए, किसे हटा दिया जाए और कौन वर्कलोड का हवाला देकर पीछे हट जाए बता पाना मुश्किल है। बाबर आजम के दूसरी बार पाकिस्तान की वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद, अब पाकिस्तानी टीम का यह ड्रामा सुर्खियों में है। इसके बाद से अब यह सवाल उठ रहे हैं कि टी20 और वनडे की कप्तानी कौन संभालेगा?
पाकिस्तान टीम के पास ऑप्शन तो बहुत है लेकिन इस बार मैनेजमेंट किस पर भरोसा करेगा, यह देखना बड़ा दिलचस्प होने वाला है। पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बीते कुछ महीनों से ‘फुस्स पटाखे’ की तरह है। उनकी टीम का यह बवाल वनडे विश्व कप 2023 से शुरू हुआ और टी20 विश्व कप 2024 तक जारी रहा। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में भी इनका हाल कुछ ज्यादा बढ़िया नहीं है। इस टीम को बांग्लादेश ने उनके होम ग्राउंड में चारों खाने चित किया। शान मसूद की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का हाल बेहद खराब है। हालांकि, गनीमत यह है कि इस कप्तान का बल्ला चल रहा है इसलिए उन पर अभी सवाल नहीं उठ रहे। जबकि यहां भी टीम के मुख्य बल्लेबाज होने के कारण बाबर आजम निशाना बने क्योंकि उनका बल्ला लंबे समय से खामोश है।

ये हैं नए कप्तान बनने के दावेदार

पहले चुने गए कुछ ऑप्शन और टीम में मौजूद पूर्व कप्तान को हटा दिया जाए तो शादाब खान, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ उन नामों में शामिल है, जो इन दिनों चयनकर्ताओं की नजर में है। हालांकि, अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान की टीम मौजूदा हालात पर फोकस करेगी या लॉन्ग टर्म कप्तान को लेकर विचार करेगी।
ये भी पढ़ें: सचिन के वनडे में दोहरे शतक के बाद इस शहर में नहीं खेला गया 1 भी अंतरराष्ट्रीय मैच, अब सूर्या एंड कंपनी करेगी सूखा खत्म

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Pakistan T20I Captaincy: बाबर आजम को फिर कप्तानी के लिए मनाएगी PCB? ऑप्शन में नहीं दिख रहा कोई खास खिलाड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.