क्रिकेट

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर क्यों लिखा होगा पाकिस्तान का नाम? ये है वजह

टीम इंडिया सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। ऐसे में वह हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात स्थित दुबई में खेलेगी।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 07:25 am

satyabrat tripathi

Babar Azam and Rohit Sharma

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना है। मिनी वर्ल्ड कप के तौर पर पहचाने जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने पूरी तैयारी कर ली है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच क्या आप जानते हैं कि टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा जा सकता है।
टीम इंडिया सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। ऐसे में वह हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात स्थित दुबई में खेलेगी। हालाकि मेजबानी के अधिकारी पाकिस्तान के पास ही है। ऐसे मेजबान देश के तौर पर भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा। वैसे देखा जाए तो इसको लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा? जानिए पूरा मामला

टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम क्यों?

दरअसल, आईसीसी टूर्नामेंट में जर्सी पर लोगो के साथ मेजबान देश का नाम और वर्ष लिखना जरूरी है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है। ऐसे में सभी टीमों को अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाना होगा। यही कारण है कि टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा जा सकता है। टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के ठीक नीचे लिखा जा सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

पाकिस्तान की जर्सी पर भी था भारत का नाम

आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 का मेजबान भारत था। इस वजह से पाकिस्तान को नियमानुसार, अपनी जर्सी पर INDIA लिखना पड़ा था। साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी जर्सी पर INDIA का नाम और वर्ष लिखा था।
यह भी पढ़ें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, जसप्रीत बुमराह ने दूसरी बार जीता यह अवार्ड

वहीं, एशियन क्रिकेट काउंसिल के टूर्नामेंट एशिया कप 2023 का मेजबान पाकिस्तान था। भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के श्रीलंका में खेले थे, जहां किसी भी टीम की जर्सी पर मेजबान के तौर पर पाकिस्तान का नाम और वर्ष अंकित नहीं था। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने पीसीबी की कड़ी आलोचना की थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर क्यों लिखा होगा पाकिस्तान का नाम? ये है वजह

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.