scriptबाबर आज़म के तूफानी अर्धशतक के बावजूद हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीता मैच, एडम मिल्ने ने झटके चार विकेट | Pakistan lost despite Babar Azam's half-century, New Zealand won by 21 runs, Adam Milne took four wickets | Patrika News
क्रिकेट

बाबर आज़म के तूफानी अर्धशतक के बावजूद हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीता मैच, एडम मिल्ने ने झटके चार विकेट

न्यूजीलैंड ने फिन ऐलन ने तूफानी अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान के सामने 195 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में पाकिस्तानी टीम 19,3 ओवर में मात्र 173 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लुए एक बार फिर पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने 43 गेंद पर 66 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने ने चार विकेट झटके।

Jan 14, 2024 / 03:47 pm

Siddharth Rai

nz_vs_pak_lost_.jpg

New Zealand vs Pakistan 2nd T20: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया। इस मैच में कीवी टीम ने सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से पाकिस्तान को 21 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

 

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने फिन ऐलन ने तूफानी अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान के सामने 195 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में पाकिस्तानी टीम 19,3 ओवर में मात्र 173 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लुए एक बार फिर पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने अर्धशतक लगाया। बाबर ने 43 गेंद पर 66 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो सिक्स और सात चौके लगाए।

बाबर के अलावा फखर जमान ने भी अर्धशतक लगाया। फखर ने 25 गेंद पर तीन चौके और पांच सिक्स की मदद से 50 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कप्तान शाहीन अफरीदी ने 13 गेंद पर 22 रनों का योगदान दिया। बाकी अन्य कोई पाक बल्लेबाज दहाई का अंकाड़ा भी नहीं छू पाया। न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने ने चार विकेट झटके। उनके अलावा टिम साउदी, ईश सोढ़ी और बेन सियर्स ने दो- दो विकेट लिए।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए। फिन ऐलन ने सात चौके और पांच सिक्स की मदद से 41 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। उनके अलावा विलियमसन के 26 रन और सैंटनर की 25 रनों का योगदान दिया। डैरिल मिचेल 17 रन, ग्लेन फिलिप्स 13रन बनाकर आउट हुये। वहीं मिचेल सैंटनर ने 13 गेंदों में 25 रन बनाये। पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने तीन विकेट लिये। अब्बास अफरीदी को दो विकेट मिले। आमेर जमाल और उसाम मीर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / बाबर आज़म के तूफानी अर्धशतक के बावजूद हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीता मैच, एडम मिल्ने ने झटके चार विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो