क्रिकेट

बांग्‍लादेश से हार के बाद PCB को आई ‘अक्ल’, अब पाक खिलाड़ियों को भारत की तर्ज पर ये फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी

बांग्‍लादेश के खिलाफ अपनी सरजमीं पर मिली शर्मनाक हार के बाद PCB गहरी नींद से जागा है। अब पाकिस्तान में खिलाडि़यों के फिटनेस परीक्षणों का एक नया दौर शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, फिटनेस मूल्यांकन 7 सितंबर से लाहौर में शुरू होगा।

नई दिल्लीSep 05, 2024 / 10:53 am

lokesh verma

बांग्‍लादेश के खिलाफ अपनी सरजमीं पर मिली शर्मनाक हार के बाद पीसीबी गहरी नींद से जागा है। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को कठोर फिटनेस टेस्ट के नए दौर से गुजरना होगा, जिसे पास करना अनिवार्य होगा। इस टेस्‍ट से ये भी तय होगा कि आने वाले साल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का केंद्रीय अनुबंध किस किसको मिलेगा। काकुल में सेना के प्रशिक्षण शिविर और टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले फिटनेस टेस्‍ट के बाद अब पाकिस्तान में फिटनेस परीक्षणों का एक नया दौर शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, फिटनेस मूल्यांकन 7 सितंबर से लाहौर में शुरू होगा।

पाकिस्तान के स्‍टारों को नए सिरे से फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा

पाकिस्तान टेस्ट टीम के सदस्य और कुछ केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर ये टेस्ट देंगे। रिपोर्ट का दावा है कि फिटनेस मूल्यांकन के नए दौर ने खिलाड़ियों को टेंशन में डाल दिया है। क्रिकेट की गुणवत्ता में सुधार के लिए पीसीबी ने वैश्विक रूप से स्वीकृत 50% मानदंड की जगह अब 60% पर उत्तीर्ण होने का बेंचमार्क रखने का निर्णय लिया है।

30 सेकंड के ब्रेक के साथ तीन स्प्रिंट के छह सेट

मूल्यांकन में बेंच प्रेस, स्किनफोल्ड माप, बेंच पुल, स्क्वाट और जंप टेस्ट जैसे कई तरह के व्यायाम शामिल होंगे। इसके अलावा खिलाड़ियों को 8 मिनट के भीतर 2 किलोमीटर का ट्रायल रन पूरा करना होगा और प्रत्येक सेट के बीच 30 सेकंड के ब्रेक के साथ तीन स्प्रिंट के छह सेट करने होंगे। पीसीबी इन टेस्‍ट के नतीजों के आधार पर केंद्रीय अनुबंधों की नई सूची की घोषणा भी करेगा।
यह भी पढ़ें

विराट कोहली भारत में सबसे ज़्यादा टैक्स भरने वाले क्रिकेटर, देखें पूरी लिस्‍ट

पाकिस्तान के WTC फाइनल में पहुंचने की संभावना

बांग्लादेश से ऐतिहासिक सीरीज़ हार के बावजूद पाकिस्तान के पास जून 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने का मौका है, लेकिन यह काफी कठिन होगा। मसूद एंड कंपनी को फाइनल में पहुंचने की कोई उम्मीद रखने के लिए अपने बाकी बचे सात मैचों में से ज़्यादातर जीतने की ज़रूरत है। इसके साथ ही इंग्लैंड के दौरे से पहले पाकिस्तान के पास चीज़ों को व्यवस्थित करने के लिए एक महीने से अधिक समय बचा है। कप्तानी से लेकर टीम की एकता तक पाकिस्तान के सामने कई मुद्दे हैं, जिनका तुरंत समाधान जरूरी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / बांग्‍लादेश से हार के बाद PCB को आई ‘अक्ल’, अब पाक खिलाड़ियों को भारत की तर्ज पर ये फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.