क्रिकेट

PCB कंगाल! बिना वेतन के वर्ल्ड कप खेल रही पाकिस्तान टीम, अधिकारी नहीं उठा रहे बाबर का फोन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पिछले 5 महीने से बिना वेतन के मैच खेल रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी इस बात की पुष्टि की। राशिद ने तो यहां तक कहा कि बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कार्यवाहक चेयरमैन जका अशरफ को मैसेज भी कर रहे हैं, लेकिन उसका जवाब नहीं मिला है

Oct 29, 2023 / 09:17 pm

Siddharth Rai

भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। नीदरलैंड और श्रीलंका पर शानदार जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली बाबर आज़म की टीम को इसके बाद लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के अब सेमी- फ़ाइनल में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। इसी बीच खबर आई है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है।

रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी पिछले 5 महीने से बिना वेतन के मैच खेल रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी इस बात की पुष्टि की। राशिद ने तो यहां तक कहा कि बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कार्यवाहक चेयरमैन जका अशरफ को मैसेज भी कर रहे हैं, लेकिन उसका जवाब नहीं मिला है

लतीफ ने पीटीवी स्पोर्ट्स से कहा, ‘बाबर आजम चेयरमैन को मैसेज कर रहे हैं, लेकिन वह जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने PCB सीओओ सलमान नसीर को भी मैसेज किया था। लेकिन उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया।’ लतीफ कहते हैं, ‘क्या कारण है कि वह अपने कप्तान को जवाब नहीं दे रहे हैं? आप यह भी कह रहे हैं कि केंद्रीय अनुबंध फिर से किया जाएगा। खिलाड़ियों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। फिर आप प्रेस रिलीज जारी कर देते हैं। क्या खिलाड़ी आपकी बात सुनेंगे?

पीसीबी ने यह संकेत दिया था कि अगर मौजूदा विश्व कप में पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाती है तो बाबर की कप्तानी जा सकती है। पीसीबी ने बयान में कहा था, ”कप्तान बाबर आजम और टीम प्रबंधन की मीडिया में हो रही आलोचनों को लेकर बोर्ड का रवैया पूर्व क्रिकेटरों की तरह है। जीत और हार खेल का हिस्सा हैं। कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने की पूरी स्वतंत्रता दी गई थी।’

बयान में आगे कहा गया था, ‘विश्व कप में प्रदर्शन के आधार पर बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट के हित में निर्णय लेगा। वर्तमान में पीसीबी प्रशंसकों, पूर्व खिलाड़ियों और हितधारकों से टीम के साथ खड़े होने का आग्रह करता है।’ बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम अब 31 अक्टूबर को बांग्लादेश का सामना करने जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / PCB कंगाल! बिना वेतन के वर्ल्ड कप खेल रही पाकिस्तान टीम, अधिकारी नहीं उठा रहे बाबर का फोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.