क्रिकेट

SA vs PAK 3rd ODI: रिजवान के कप्‍तान बनते ही पाकिस्तान ने बदल डाला वनडे क्रिकेट का इतिहास, ये कारनामा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

SA vs PAK 3rd ODI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में इतिहास रच दिया है। पाकिस्‍तान की टीम साउथ अफ्रीका का उसी के घर में वनडे इटरनेशनल सीरीज में सूपड़ा साफ करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 11:45 am

lokesh verma

SA vs PAK 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज 3-0 से जीतकर पाकिस्तान ने उसी के घर में क्‍लीन स्‍वीप किया है। इसके साथ ही मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्‍तान की टीम ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। पाकिस्‍तान साउथ अफ्रीका का उसी के घर में सूपड़ा साफ करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले पाकिस्‍तान को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। पाकिस्‍तान की टीम ने पहले खेलते हुए सलामी बल्‍लेबाज सैम अयूब के शतक की बदौलत स्‍कोर बोर्ड पर बारिश बाधिक मुकाबले में 47 ओवर में 9 विकेट खोकर 308 रन लगाए। इसके जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम 42 ओवर में 271 रन पर ही सिमट गई। इस तरह डकवर्थ लुईस नियम के तहत ये मुकाबला पाकिस्‍तान ने 36 रन से जीत लिया।

बारिश के चलते हुआ 47 ओवर का मैच

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच जोहानिसबर्ग में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग चुनी। बारिश बाधित मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने शतक तो मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतक लगाए। वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए।

क्‍लासेन की 43 गेंद पर 81 रन की पारी गई बेकार

बारिश के चलते साउथ अफ्रीका डीएलएस नियम से 47 ओवर में 308 रनों का ही टारगेट मिला, लेकिन अफ्रीकी टीम 42 ओवर में 271 रनों पर सिमट गई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्‍तान को 36 रनों से विजयी घोषित किया गया। साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्‍लासेन ने 43 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्‍कों की मदद से 81 रन की विस्‍फोटक पारी खेली तो अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 40 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। वहीं, पाकिस्‍तान के लिए सूफियान मुकीम ने 4 तो शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में इस तारीख को होगी भारत-पाकिस्‍तान की भिड़ंत, PCB ने इस शर्त पर दी मंजूरी

पाकिस्‍तान ने रचा इतिहास

पाकिस्तान ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम कर मेजबानों का सूपड़ा साफ कर दिया। बता दें इससे पहले कोई टीम साउथ अफ्रीका को उसके घर में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर सकी थी। अब पाकिस्‍तान ने ये करिश्‍मा कर इतिहास रच दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs PAK 3rd ODI: रिजवान के कप्‍तान बनते ही पाकिस्तान ने बदल डाला वनडे क्रिकेट का इतिहास, ये कारनामा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.