क्रिकेट

Team India Bowling Coach: पाकिस्तान के बॉलिंग कोच को भारत बुलाना चाहते हैं गौतम गंभीर, IPL की इस टीम के लिए कर चुका है काम

Team India Bowling Coach: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत के गेंदबाजी कोच के लिए मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) के नाम का प्रस्ताव रखा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारत के गेंदबाजी कोच (Indian Cricket Team Bowling Coach) के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल […]

नई दिल्लीJul 12, 2024 / 12:14 pm

Vivek Kumar Singh

Team India Bowling Coach: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत के गेंदबाजी कोच के लिए मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) के नाम का प्रस्ताव रखा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारत के गेंदबाजी कोच (Indian Cricket Team Bowling Coach) के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल के नाम का सुझाया है। आपको बता दें कि मोर्ने मॉर्कल गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काम कर चुके हैं और दोनों ने मिलकर लखनऊ सुपरजायंट्स को कई बेहतरीन गेंदबाज दिए हैं।
मोर्कल पूर्व भारतीय तेज गेंदबाजों जहीर खान, एल बालाजी और आर विनय कुमार के साथ इस इस रेस में शामिल हो गए हैं।रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हाल ही में राहुल द्रविड़ के बाद भारत के मुख्य कोच बने गंभीर ने बीसीसीआई से अनुभवी प्रोटियाज तेज गेंदबाज को भारत का गेंदबाजी कोच नियुक्त करने का अनुरोध किया है। दोनों ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आईपीएल कोचिंग में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां गंभीर ने दो साल तक मेंटर के रूप में काम किया था।

पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं मॉर्कल

2024 आईपीएल में गंभीर ने एलएसजी कैंप छोड़कर केकेआर ज्वाइन किया लेकिन मोर्कल आईपीएल 2024 में सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच के रूप में काम करते रहे। मोर्ने मोर्कल ने 247 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने सभी फॉर्मेट में 544 विकेट लिए हैं। 2018 में अपने संन्यास के बाद इस दिग्गज ने पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम किया था।
ये भी पढ़ें: बीच मैदान पर ही भिड़ गए यूसुफ और इरफान, दोनों भाई को लड़ते देख कमेंटेटर भी हुए हैरान

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Team India Bowling Coach: पाकिस्तान के बॉलिंग कोच को भारत बुलाना चाहते हैं गौतम गंभीर, IPL की इस टीम के लिए कर चुका है काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.