चौथी पारी में मिला था 537 रनों का टारगेट-
इस मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के सामने 537 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में मात्र 164 रन ही बना सकी। इस पारी में आस्ट्रेलिया की ओर से इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके। जिसका खामियाजा आस्ट्रेलिया की टीम को उठाना पड़ा। चौथी पारी में कंगारू टीम की ओर से युवा क्रिकेटर मार्नस लबुशेन ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। कंगारू टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
अब्बास ने झटके 10 विकेट-
पाकिस्तान की ओर से इस मैच में मोहम्मद अब्बास ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अब्बास ने दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट झटके। अब्बास के अलावा पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने चार और बिलाल आसिफ ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। चौथे दिन के पहले सत्र में आस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज आउट हुए। मैच में 10 विकेट झटकने वाले मोहम्मद अब्बास को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। बता दें कि इस सीरीज में अब्बास ने कुल 17 विकेट झटके।
यूएई में पहली सीरीज जीत-
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के नेतृत्व में यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम का संयुक्त अरब अमीरात में पहली सीरीज जीत है। अब पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच में टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।