क्रिकेट

IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से हराया, अजान अवैस ने जड़ा शतक

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 260 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे पाकिस्तान ने 47 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पाक के लिए अजान अवैस ने 105 रन और कप्तान साद बेग ने 68 रन की नाबाद पारी खेली। शमैल हुसैन आठ रन और शाजेब खान 63 रन बनाकर आउट हुए थे।

Dec 10, 2023 / 08:33 pm

Siddharth Rai

India vs Pakistan Under 19 Asia cup 2023: अंडर 19 एशिया कप 2023 के ग्रुप ए का तीसरा मुक़ाबला भारत और चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच खेला गया। दुबई के आईसीसी एकेडमी मैदान में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने खब्बू बल्लेबाज अजान अवैस के बेहतरीन शतक की मदद से भारत को आठ विकेट से हरा दिया। यह इस टूर्नामेंट में भारत की पहली हार है। वहीं पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है।

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 260 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे पाकिस्तान ने 47 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पाक के लिए सबसे ज्यादा अजान अवैस ने 130 गेंद पर 10 चौके की मदद से 105 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान साद बेग ने अर्धशतक लगाया। बेग ने 51 गेंद पर एक सिक्स और आठ चौके की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। वहीं शाजेब खान 88 गेंद पर चार चौके और तीन सिक्स की मदद से 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत के लिए मुरुगन अभिषेक ने दो विकेट झटके।

इससे पहले भारत ने नौ विकेट खोकर 259 रन बनाए थे। भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। सबसे ज्यादा आदर्श सिंह ने 62 रन बनाए। उनके अलावा उदय सहारन ने 60 और सचिन दास ने 58 रन का योगदान दिया। अर्शिन कुलकर्णी 24 और रूद्रा पटेल एक रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने चार विकेट लिए। आमिर हसन और उबैद शाह ने दो-दो विकेट लिए। अराफत मिन्हास ने एक विकेट झटका।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से हराया, अजान अवैस ने जड़ा शतक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.