साजिद और अबरार स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली के साथ टीम में शामिल होंगे, जबकि सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और मोहम्मद हुरैरा को भी चोटिल सैम अयूब और खराब फॉर्म से जूझ रहे अब्दुल्ला शफीक की जगह वापस लाया गया है। कार्यभार प्रबंधन के तहत आमिर जमाल, मोहम्मद अब्बास, मीर हमजा और नसीम शाह की तेज गेंदबाजी चौकड़ी को सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने खुर्रम शहजाद को बरकरार रखा है, मोहम्मद अली को वापस बुलाया है और अनकैप्ड काशिफ अली को शामिल किया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह की अनुपस्थिति में, जिन्हें केपटाउन टेस्ट के दौरान दाएं हाथ में चोट लगी थी, पूर्व पाकिस्तानी अंडर-19 और शाहीन के कप्तान रोहेल नजीर को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका में दो मैचों की सीरीज में 0-2 से हार के बाद वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में उतरेगा – पहला मैच दो विकेट से और दूसरा 10 विकेट से हार गया था। पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के दोनों टेस्ट मैच मुल्तान के नियाजी स्टेडियम में खेले जाएंगे – पहला मैच 17 से 21 जनवरी तक जबकि दूसरा मैच 25 से 29 जनवरी तक खेला जाएगा।
बता दें कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए अपने मुख्य तेज गेंदबाजों को इस सीरीज से आराम दिया है। न हारिस रऊफ को इस सीरीज में चुना गया है न ही शाहीन शाह अफरीदी को मौका मिला है। नसीम शाह और अब्बास अफरीदी भी इस सीरीज से बाहर हैं। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को ही खेलना है जबकि वेस्टइंडीज क्वालीफाई न कर पाने की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर है।