पाकिस्तान ने बीच मैच में बदला कप्तान, बाबर की जगह सरफराज को सौंपी जिम्मेदारी।
PAK vs NZ 1st Test : पाकिस्तान टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेल रही है। मैच के तीसरे दिन आज पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान को बीच में मैच अपना कप्तान बदलना पड़ा है। बताया जा रहा है कि कप्तान बाबर आजम की मैच के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई और तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतर सके। इसलिए अब सरफराज अहमद को पाकिस्तान के कार्यवाहक कप्तान बना दिया गया है। बाबर आजम के अलावा आगा सलमान भी मैदान पर मौजूद नहीं हैं। वह भी बीमार बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ी वायरल फ्लू से पीड़ित हैं। उनमें कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं। इसीलिए वे आज तीसरे दिन खेलने ग्राउंड पर नहीं आ सके। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के स्थान पर उपकप्तान मोहम्मद रिजवान को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी थी, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं। इसलिए पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को कप्तानी सौंपी गई है।
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 438 रन बनाए थे। सलमान आगा और कप्तान बाबर आजम की शतकीय पारियों की बदौलत ही पाकिस्तान इतना बड़ा स्कोर कर सका है। पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड की पहली पारी जारी है। न्यूजीलैंड 78 ओवर तक 2 विकेट गंवाकर 260 रन बना चुका है।
यह भी पढ़े –
चीफ सेलेक्टर बनते ही शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टीम में किए तीन बड़े बदलावसीरीज के बीच तीन युवा खिलाड़ी टीम में शामिलपाकिस्तान के नए चीफ सेलेक्टर शाहिद अफरीदी ने टीम में बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। पाकिस्तान जूनियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन युवा आलराउंडरों अराफत मिन्हास, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बासित अली और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद जीशान को पाकिस्तान टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन और अनुभव लेने का मौका मिल सके।
यह भी पढ़े –
टीम इंडिया से इन चार दिग्गजों को बाहर करने पर भड़के फैंस