टॉस के बाद डिवाइन ने कहा कि बाद में पिच खराब हो सकती है इसलिए वह पहले बल्लेबाजी करेंगे। वहीं पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने कहा कि हम नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है किया गया है तूबा हसन एकादश से बाहर है।
न्यूज़ीलैंड को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो यह मुक़ाबला हर हाल में जीतना होगा। वहीं अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो न सिर्फ यह मुक़ाबला जीतना होगा। बल्कि लक्ष्य को 9.1 ओवर में हासिल करना होगा। अगर पाकिस्तान मैच जीत जाता है और लक्ष्य 9.1 ओवर के बाद हासिल करता है। तो ऐसी स्थिति में भारत सेमीफाइनल में जगह बना लेगा।
दोनों टीमें की प्लेइंग 11 :-
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, जॉर्जिया पलिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), ली ताहुहू, रोजमेरी मेयर, ईडन कार्सन और फ्रान जोनास।
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, सदफ शमास, निदा डार, ओमायमा सोहेल, आलिया रियाज, इरम जावेद, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू और सादिया इकबाल।
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, जॉर्जिया पलिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), ली ताहुहू, रोजमेरी मेयर, ईडन कार्सन और फ्रान जोनास।
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, सदफ शमास, निदा डार, ओमायमा सोहेल, आलिया रियाज, इरम जावेद, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू और सादिया इकबाल।