क्रिकेट

PAK vs ENG : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी की जमीं पर चटाई धूल, 22 साल बाद जीती सीरीज

PAK vs ENG 2nd Test : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी की जमीं पर हराकर 22 साल के सूखे के बाद टेस्ट सीरीज जीत ली है। इंग्लिश टीम ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 26 रनों से हराते हुए 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि इंग्लैंड ने इससे पहले वर्ष 2000 में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की थी।

Dec 12, 2022 / 02:49 pm

lokesh verma

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी की जमीं पर चटाई धूल, 22 साल बाद जीती सीरीज।

PAK vs ENG 2nd Test : पाकिस्तान के दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीत ली है। इंग्लिश टीम ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 26 रनों से हराते हुए 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने 22 साल के बाद पाकिस्तान को उसकी जमीं पर हराया है। बता दें कि इंग्लैंड ने इससे पहले वर्ष 2000 में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की थी। मुल्तान टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 328 रन पर ऑल आउट कर दिया। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सउद शकील ने सर्वाधिक 94 रन बनाए। वहीं, इमाम उल हक ने 60 रनों की पारी खेली। जबकि सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शकील और मोहम्मद नवाज ने 45-45 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए तो ओली रोबिन्सन और जिमी एंडरसन ने 2-2 विकेट झटके।
पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 198 रन से सोमवार को चौथे दिन की शुरुआत की। महज 210 रन के स्कोर पर ही तब पाकिस्तान पहला झटका लगा, जब फहीम असरफ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान को चौथे दिन 157 रन बनाने थे और 6 विकेट उसके हाथ में थे, लेकिन पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। इससे पहले तीसरे दिन इमाम-उल-हक (60) और सऊद शकील (नाबाद 54) के अर्धशतकों ने पाकिस्तान को मैच में जीवित रखा था।

शतक से चूके शकील

सउद शकील ने मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पहली पारी में 63 रन जड़ने वाले शकील ने दूसरी पारी में 213 गेंद पर 94 रन की पारी खेली। वह वुड की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद अबरार अहमद 17 रन पर आउट हुए तो जाहिद मोहम्मद शून्य पर आउट हुए। 319 रन पर पाकिस्तान के 9 विकेट गिर गए थे। इसके बाद ओली रॉबिनसन ने अंतिम विकेट लेकर जीत को सुनिश्चित किया।

यह भी पढ़े – पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक, बयान सुन आपको भी आ जाएगा गुस्सा

हैरी ब्रूक ने लगाया दूसरा शतक

वहीं, इससे पहले इंग्लैंड ने 202/5 से आगे खेलते हुए 73 रन और बनाए थे। बेन स्टोक्स (41) को अपनी पहली चौका लगाने के लिए 43 गेंदों का सहारा लिया और आज के सबसे पहले आउट होने वाले खिलाड़ी रहे। स्पिनर अबरार अहमद ने ओली रॉबिन्सन को बोल्ड करके अपने पहले टेस्ट में अपना 11वां विकेट हासिल किया।बल्लेबाज हैरी ब्रूक (108) श्रृंखला के अपने दूसरे शतक तक पहुंचे। लेग स्पिनर जाहिद महमूद (3/52) ने अपनी दूसरी पारी में मेहमानों को 275 रन पर आउट करने के लिए आखिरी के कुछ बल्लेबाजों को चलता किया।

यह भी पढ़े – धोनी-विराट और रोहित जैसे दिग्गजों पछाड़कर हरमनप्रीत बनीं भारत की नंबर 1 कप्तान

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs ENG : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी की जमीं पर चटाई धूल, 22 साल बाद जीती सीरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.