मुल्तान की उसी पिच का फिर से इस्तेमाल
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, दूसरे टेस्ट के लिए उसी पिच का फिर से इस्तेमाल किया जाएगा। पाकिस्तान के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी को खेल से पहले पिच की एक झलक देखने को मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिच को सुखाने के लिए पिच के दोनों छोर पर बड़े पंखे लगाए गए थे, जिसमें चिलचिलाती धूप भी सहायक रही। बताया जा रहा है कि इस असामान्य कदम का समर्थन आलोचनाओं से घिरे कप्तान शान मसूद ने भी किया है।बेन स्टोक्स की हो सकती है वापसी
केविन पीटरसन और नासिर हुसैन समेत पूर्व क्रिकेटरों की आपत्तियों को देखते हुए पिच का फिर से इस्तेमाल करने का पाकिस्तान का कदम संदिग्ध माना जा रहा है। उन्होंने पिच को ‘गेंदबाजों का कब्रिस्तान’ और टेस्ट क्रिकेट के लिए अनुपयुक्त सतह बताया था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बेन स्टोक्स जो अपनी चोट के कारण पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, वे दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं। इंग्लैंड के कप्तान नेट्स पर काफी गेंदबाजी की है। स्पिनरों के लिए ज़्यादा मददगार सतह पर वह तीसरे पेसर के रूप में इंग्लैंड की ताकत बढ़ा सकते हैं। यह भी पढ़ें