क्रिकेट

PAK Vs ENG 1st Test: पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 का ऐलान, मैच विनर को ही कर दिया बाहर

PAK vs ENG 1st Test Pakistan Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए पाकिस्‍तान ने अपनी प्लेइंग 11 का इलेवन का ऐलान कर दिया है। पहले टेस्‍ट की अगुवाई शान मसूद करेंगे तो विकेटकीपर बल्‍लेबाज सरफराज अहमद को बाहर कर दिया गया है।

नई दिल्लीOct 06, 2024 / 02:34 pm

lokesh verma

PAK vs ENG 1st Test Pakistan Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए पाकिस्‍तान ने अपनी प्लेइंग 11 का इलेवन का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सोमवार 7 अक्टूबर से खेला जाएगा। शान मसूद पाकिस्‍तान टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। वहीं, सेलेक्‍टर्स ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज सरफराज अहमद को बाहर चौंकाने वाला फैसला लिया है। उनकी जगह टीम में मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है। बता दें कि इससे पहले इंग्‍लैंड भी अपनी प्‍लेइंग इलेवन घोषित कर चुका है। इंग्लिश टीम का नेतृत्‍व अस्‍थायी कप्‍तान ओली पोप को सौंपा गया है।

आमिर जमाल की 9 महीने बाद टीम में वापसी

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को शामिल किया है, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट से बाहर कर दिया गया था। इसके साथ टीम में 9 महीने बाद ऑलराउंडर आमिर जमाल वापसी करने में सफल रहे हैं। वहीं, हैमस्टिंग इंजरी के चलते इंग्लैंड के स्‍टार ऑलराउंडर और कप्‍तान बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्‍ट नहीं खेलेंगे। पहले टेस्‍ट में स्टोक्स की जगह तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को टीम में जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें

भारत की मेजबानी में खेला जाएगा आगामी एशिया कप, लेकिन रोहित-कोहली नहीं खेलेंगे, जानें वजह

पाकिस्तान की प्‍लेइंग इलेवन

सईम अय्यूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्‍तान), बाबर आजम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर और क्रिस वोक्स।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK Vs ENG 1st Test: पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 का ऐलान, मैच विनर को ही कर दिया बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.