आमिर जमाल की 9 महीने बाद टीम में वापसी
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को शामिल किया है, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। इसके साथ टीम में 9 महीने बाद ऑलराउंडर आमिर जमाल वापसी करने में सफल रहे हैं। वहीं, हैमस्टिंग इंजरी के चलते इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। पहले टेस्ट में स्टोक्स की जगह तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को टीम में जगह दी गई है। यह भी पढ़ें