पाकिस्तान की टीम में हो सकता है एक बड़ा बदलाव
पाकिस्तान के लिए उसकी बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। कप्तान बाबर आजम आज करो या मरो के मुकाबाले फिर एक बदलाव के साथ उतर सकते हैं। वह इमाद वसीम की जगह फिर से आज़म खान या फिर सैम अयूब को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा वह अन्य किसी खिलाड़ी को बाहर करने का रिश्क नहीं उठाना चाहेंगे। पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI
मोहम्मद रिज़वान, सैम अयूब, बाबर आज़म, फखर ज़मान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम/आज़म खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ़, मोहम्मद आमिर।
कनाडा उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है!
वहीं, कनाडा टीम की बात करें तो उसने आयरलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज कनाडा टीम मैनेजमेंट बिना किसी बदलाव उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ खेलना पसंद कर सकती है।
कनाडा की संभावित प्लेइंग XI
आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा, डिलन हेलिंगर, साद बिन ज़फ़र, जुनै सिद्दीकी, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन।