PAK vs CAN के लिए New York Pitch Report यहां पढ़ें
पाकिस्तान और कनाडा का मुकाबला ग्रुप A का डिसाइडर मुकाबला होने वाला है। इस मैच से एक टीम का तो सुपर 8 से बाहर होना तय हो जाएगा। पाकिस्तान हालांकि दो मैच हार चुकी है और यह मैच हारी तो वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है और बल्लेबाज रन के लिए तरसते रहे हैं। अब तक कोई भी टीम यहां 120 रन भी नहीं बना पाई है।
शाहीन और नसीम बरपा सकते हैं कहर
इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका ने टी20 क्रिकेट में अपना सबसे लो स्कोर भी डिफेंट कर इतिहास बनाया है। इस मैच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 120 रन बना लेती है तो दूसरी पारी में यह लक्ष्य डिफेंड करना मुश्किल हो जाएगा। पाकिस्तान के पास नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और मोहम्मद आमिर जैसे तुफानी गेंदबाज हैं, जो कनाडा की बैटिंग लाइन अप को ध्वस्त कर सकते हैं। हालांकि कनाडा उस टीम को हराकर आई है, जिसने हाल ही में पाकिस्तान धोया था। ऐसे में यह मुकाबला किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है।