scriptPAK vs CAN: वर्ल्ड कप खेलने आए हैं या शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने! कनाडा पर जीत के बाद रिजवान के नाम सबसे खराब रिकॉर्ड | pak vs can highlights mohammad rizwan record slowest fifty in T20 World Cup by balls faced pakistan vs canada | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs CAN: वर्ल्ड कप खेलने आए हैं या शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने! कनाडा पर जीत के बाद रिजवान के नाम सबसे खराब रिकॉर्ड

Mohammad Rizwan Slowest T20 World Cup Fifty: कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई लेकिन इस दौरान वह अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर बैठे।

नई दिल्लीJun 12, 2024 / 04:52 pm

Vivek Kumar Singh

PAK vs CAN
PAK vs CAN: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान ने मंगलवार को कनाडा के खिलाफ जीत हासिल की। यह वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम एंड कंपनी के पहली जीत है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। 107 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने हासिल करने में 17.3 ओवर लगा दिए। इस मैच में दोनों टीम के ओपनर्स ने अर्धशतक जमाया। कनाडा के एरॉन जॉनसन ने नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 44 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली तो पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों में अर्धशतक जमाया और नॉटआउट पवेलियन लौटे।

Mohammad Rizwan के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की और अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। हालांकि जीत के बावजूद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे खराब रिकॉर्ड बना डाला। इस मुकाबले में रिजवान ने अच्छी पारी खेली और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को जिताकर ही पवेलियन लौटे। हालांकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे धीमी फिफ्टी लगाई। रिजवान के नाम वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे धीमी फिफ्टी दर्ज हो गई है। आपको बता दें कि पहले वर्ल्ड कप यानी 2007 के संस्करण में युवराज सिंह द्वारा लगाया गया इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक सबसे तेज फिफ्टी के नाम पर दर्ज है।

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे धीमी फिफ्टी

52 गेंद – मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) बनाम कनाडा, 2024
50 गेंद – डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) बनाम नीदरलैंड, 2024
49 गेंद – डेवॉन स्मिथ (वेस्टइंडीज) बनाम बांग्लादेश, 2007
49 गेंद – डेविड हसी (पाकिस्तान) बनाम इंग्लैंड, 2010

टी20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज

30 – मोहम्मद रिजवान (71 पारी)- पाकिस्तान
30 – रोहित शर्मा (118 पारी)- भारत
28 – बाबर आजम (84 पारी)- पाकिस्तान
27 – डेविड वॉर्नर (98 पारी)- ऑस्ट्रेलिया

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs CAN: वर्ल्ड कप खेलने आए हैं या शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने! कनाडा पर जीत के बाद रिजवान के नाम सबसे खराब रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो