Mohammad Rizwan के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की और अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। हालांकि जीत के बावजूद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे खराब रिकॉर्ड बना डाला। इस मुकाबले में रिजवान ने अच्छी पारी खेली और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को जिताकर ही पवेलियन लौटे। हालांकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे धीमी फिफ्टी लगाई। रिजवान के नाम वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे धीमी फिफ्टी दर्ज हो गई है। आपको बता दें कि पहले वर्ल्ड कप यानी 2007 के संस्करण में युवराज सिंह द्वारा लगाया गया इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक सबसे तेज फिफ्टी के नाम पर दर्ज है।T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे धीमी फिफ्टी
52 गेंद – मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) बनाम कनाडा, 202450 गेंद – डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) बनाम नीदरलैंड, 2024
49 गेंद – डेवॉन स्मिथ (वेस्टइंडीज) बनाम बांग्लादेश, 2007
49 गेंद – डेविड हसी (पाकिस्तान) बनाम इंग्लैंड, 2010
टी20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज
30 – मोहम्मद रिजवान (71 पारी)- पाकिस्तान30 – रोहित शर्मा (118 पारी)- भारत
28 – बाबर आजम (84 पारी)- पाकिस्तान
27 – डेविड वॉर्नर (98 पारी)- ऑस्ट्रेलिया