क्रिकेट

PAK vs BAN Test 2024: कराची में खेला जाएगा पाकिस्तान-बांग्लादेश का मुकाबला लेकिन नहीं आएंगे दर्शक

PAK vs BAN Karachi Test 2024: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची में खेला जाएगा लेकिन इस स्टेडियम में किसी भी फैन को एंट्री नहीं मिलेगी।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 04:58 pm

Vivek Kumar Singh

PAK vs BAN Karachi Test 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को बताया कि उसने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण दर्शकों के बगैर टेस्ट मैच कराने का फैसला किया है। पहला मैच 21-25 अगस्त को रावलपिंडी में खेला जाएगा,जबकि दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक आयोजित किया जाना है। पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि उसने दूसरे टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री निलंबित कर दी है। बता दें, यह अगले साल फरवरी- मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी की नवीनीकरण योजनाओं के अनुरूप अपग्रेड का हिस्सा है।
भारत और श्रीलंका के साथ 1996 विश्व कप की सह-मेजबानी के बाद ये पाकिस्तान में पहला वैश्विक टूर्नामेंट होने जा रहा है। कराची के साथ-साथ लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में भी नवीनीकरण का काम जारी है। पीसीबी ने एक बयान में बताया, “हम समझते हैं कि क्रिकेट में हमारे उत्साही दर्शक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो हमारे खिलाड़ियों को प्रेरणा और प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। हालांकि, हमारे प्रशंसकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी उपलब्ध विकल्पों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, हमने फैसला किया है कि सबसे सुरक्षित तरीका खाली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट आयोजित करना है।

टिकट खरीद चुके फैंस को दी जाएगी पूरी राशि

जिन फैंस ने पहले ही टिकट खरीद लिए हैं, उन्हें पूरी राशि वापस दी जाएगी। हालांकि बांग्लादेश की टीम मंगलवार सुबह लाहौर पहुंच चुकी है और 14-16 अगस्त तक गद्दाफी स्टेडियम में अभ्यास करेगी। इसके बाद मेहमान टीम 17 अगस्त को इस्लामाबाद जाएगी।मुकाबले से पहले 18-20 अगस्त तक टीम रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास सत्र में शामिल होगी। 2020 के बाद से यह बांग्लादेश का पहला पाकिस्तान दौरा है, जब उन्होंने लाहौर में तीन टी20 मैच और रावलपिंडी में एक टेस्ट मैच खेला था।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के नए गेंदबाजी कोच की खोज हुई खत्म, पाकिस्तान के पूर्व कोच को दी गई जिम्मेदारी

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs BAN Test 2024: कराची में खेला जाएगा पाकिस्तान-बांग्लादेश का मुकाबला लेकिन नहीं आएंगे दर्शक

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.