कुछ समय पाकिस्तान टीम से दूर रहेंगे जेसन गिलेस्पी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेसन गिलेस्पी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हाई परफॉर्मेंस कोच टिम निल्सन इंग्लैंड की टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपने घर ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। ये दोनों ही छोटे ब्रेक पर रहेंगे और कुछ समय पाकिस्तान टीम से दूर रहेंगे। बता दें कि अब पाकिस्तान की अगली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसका पहला टेस्ट 7 अक्टूबर से शुरू होगा।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से भी बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 10 तो दूसरे मैच छह विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बता दें कि पाकिस्तान ने आखिरी बार घर में दिसंबर 2021 में साउथ अफ्रीका को हराया था। उसके बाद से पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर पिछले 10 में से एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। वहीं, अब बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज हराकर पाक को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से भी बाहर कर दिया है। यह भी पढ़ें