scriptPAK vs BAN: शर्मनाक हार के बावजूद दूसरे टेस्ट से पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी को किया बाहर, इस स्पिनर की हुई टीम में एंट्री | PAK vs BAN: Pakistan drop Shaheen Afridi for 2nd Test, Abrar Ahmed comes in | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs BAN: शर्मनाक हार के बावजूद दूसरे टेस्ट से पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी को किया बाहर, इस स्पिनर की हुई टीम में एंट्री

पहले मैच में मिली करारी हार के बावजूद शाहीन अफरीदी को इस मैच में नहीं चुना गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेट के जन्म के कारण उन्हें रिलीज किया गया है।

नई दिल्लीAug 29, 2024 / 05:13 pm

Siddharth Rai

Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला 30 अगस्त से रावलपिंडी के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 12 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। दूसरे टेस्ट से दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को ड्रॉप कर दिया गया है। वहीं स्पिनर अबरार अहमद और कामरान गुलाम की वापसी हुई है।
पहले मैच में मिली करारी हार के बावजूद शाहीन अफरीदी को इस मैच में नहीं चुना गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेट के जन्म के कारण उन्हें रिलीज किया गया है। अफरीदी ने पिछले मैच में वह सिर्फ दो विकेट ही हासिल कर पाए थे।

अफरीदी को दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर किये जाने पर मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि वह अपनी प्रभावशीलता में सुधार करने के लिए ‘कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं।’ गिलेस्पी ने कहा, “शाहीन इस मैच में नहीं खेल पायेंगे।”

उन्होंने कहा, “हमने उनसे बातचीत की है और वह इसके पीछे की सोच को अच्छी तरह समझते हैं। शाहीन को कुछ फीडबैक दिया गया है। वह अपनी गेंदबाजी के साथ कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं ताकि वह यथासंभव प्रभावी हो सकें। वह अजहर महमूद के साथ वास्तव में अच्छा काम कर रहे हैं। हम शाहीन को उनकी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में देखना चाहते हैं। क्योंकि हमें सभी प्रारूपों में बहुत अधिक क्रिकेट खेलना है और शाहीन इसमें वास्तव में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि हालांकि अबरार को शुरुआती एकादश में शामिल किए जाने की संभावना है लेकिन पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान द्वारा सभी तेज गेंदबाजों को चुनने के फैसले के बाद गिलेस्पी ने कहा कि मेजबान टीम ने रावलपिंडी में मौसम की स्थिति के कारण 12 खिलाड़ियों का चयन किया है।
टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से रावलपिंडी के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 30 अगस्त को रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम इस मैच में वापसी करना चाहेगी और बांग्लादेश को हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। इससे पहले पाकिस्तान को मेहमानों ने पहले मुकाबले में 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा था।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम –
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल (फिटनेस पर निर्भर), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेट) -कीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs BAN: शर्मनाक हार के बावजूद दूसरे टेस्ट से पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी को किया बाहर, इस स्पिनर की हुई टीम में एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो