क्रिकेट

PAK vs BAN: पाकिस्तान का आज होगा सूपड़ा साफ… घर में कटेगी नाक! इतिहास रचने के करीब बांग्लादेश

PAK vs BAN 2nd Test: बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही पाक टीम के पास आज इज्जत बचाने का आखिरी मौका है। बांग्लादेश के खिलाफ घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हारने के बाद अब उस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।

नई दिल्लीSep 03, 2024 / 09:00 am

lokesh verma

PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान टीम के लिए आज का दिन बेहद महत्‍वपूर्ण है। रावलपिंडी में बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही पाक टीम के पास आज इज्जत बचाने का आखिरी मौका है। बांग्लादेश के खिलाफ घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हारने के बाद अब उस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच का आखिरी दिन आज मंगलवार को पाकिस्तान को नाक बचाने के लिए पूरे 10 विकेट की दरकार है। वहीं, बांग्लादेश को जीत के लिए 143 रन चाहिए। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पाकिस्‍तान का सूपड़ा साफ होता है या वह इज्‍जत बचाने में सफल होता है।

एक नजर में अब तक दूसरा टेस्‍ट

बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच पाकिस्तान किरकिरी हो चुकी है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया है। अब उस पर क्‍लीन स्विप का खतरा मंडरा रहा है। मौजूदा टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन बना डाले और फिर पाकिस्‍तान की दूसरी पारी को महज 172 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य मिला है। उसने चौथे दिन बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बना लिए थे।

बांग्‍लादेश रचेगा इतिहास!

पाकिस्‍तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का नतीजा आज आएगा। पाकिस्तान की टीम अगर 143 रन से पहले बांग्‍लादेश की पारी को समेट देती है तो सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी। अगर बांग्लादेश ने 143 का लक्ष्‍य हासिल किया तो वह क्लीन स्वीप करने में सफल हो जाएगी। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टेस्‍ट नहीं जीता था और अब वह लगातार दूसरा टेस्ट जीतकर सूपड़ा साफ करने के करीब है।

पहले टेस्ट में 10 विकेट की शर्मनाक हार

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ये पहली बार था जब बांग्लादेश ने पाकिस्‍तान को किसी टेस्ट मैच में हराया था। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट की पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन पर घोषित की थी। इसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बना डाले और 117 रन की बढ़त हासिल कर ली। फिर दूसरी पारी में पाकिस्‍तान को महज 146 रन पर समेट कर 30 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs BAN: पाकिस्तान का आज होगा सूपड़ा साफ… घर में कटेगी नाक! इतिहास रचने के करीब बांग्लादेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.