scriptइंग्लैंड में छक्के बरसा रहा है यह पूर्व भारतीय कप्तान, लगाई अर्धशतकों की झड़ी, क्या टीम में होगी वापसी? | Out Of Duleep Trophy and Indian cricket team Ajinkya Rahane Created Havoc In England county cricket | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड में छक्के बरसा रहा है यह पूर्व भारतीय कप्तान, लगाई अर्धशतकों की झड़ी, क्या टीम में होगी वापसी?

अजिंक्य रहाणे को दलीप ट्रॉफी तक में जगह नहीं मिली तो दूसरी ओर उन्होंने इंग्लैंड में बल्ले से कोहराम मचा रखा है। उन्होंने एक बार फिर शानदार हाफ सेंचुरी लगाते हुए पीटर हैंड्सकॉम्ब और लियम ट्रेवैसकिस के साथ मिलकर लीसेस्टरशायर को मेट्रो बैंक वनडे कप के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है।

नई दिल्लीAug 17, 2024 / 05:49 pm

Siddharth Rai

अजिंक्य रहाणे, पीटर हैंड्सकॉम्ब और लियम ट्रेवैसकिस के अर्धशतकों की मदद से लीसेस्टरशायर ने आख़िरी ओवर तक चले रोमांचक मुक़ाबले में हैंपशायर को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गत विजेता लीसेस्टरशायर की टीम मेट्रो बैंक वनडे कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई। वह अब अपना ख़िताब बचाने से महज दो क़दम दूर है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैंपशायर की टीम ने अपने कप्तान निक गबिंस के शानदार शतक और अनुभवी लियम डॉसन के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 290 रनों का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। 18 साल के युवा डॉमिनिक केली ने भी पारी के अंत में 20 गेंदों पर 39 रनों की तेज़-तर्रार पारी खेली। लीसेस्टरशायर की तरफ़ से टॉम स्क्रिवेन ने तीन, जबकि क्रिस राइट ने दो विकेट लिए और हैंपशायर को एक ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी विकेट पर 300 रनों के नीचे रोक दिया।
जवाब में एक समय लीसेस्टरशायर की टीम सिर्फ़ 30 रनों पर तीन विकेट खोकर संघर्ष करती दिख रही थी। लेकिन रहाणे और हैंड्सकॉम्ब के बीच लगातार दूसरी और इस टूर्नामेंट की तीसरी शतकीय साझेदारी की मदद से टीम में निर्धारित ओवरों के अंदर जीत का विश्वास जगा। 128 रनों की इनकी साझेदारी को जॉन टर्नर ने तोड़ा, जो पारी की शुरुआत में पहले ही तीन विकेट ले चुके थे।
इसके बाद लीसेस्टरशायर की पारी फिर से लड़खड़ाई और 35वें ओवर में उनका स्कोर छह विकेट के नुक़सान पर 188 रन हो गया। अंतिम 15 ओवर में उन्हें 100 से अधिक रन चाहिए थे और उनके पास सिर्फ़ चार विकेट शेष थे। लेकिन सातवें विकेट के लिए ट्रेवैसकिस और बेन कॉक्स ने 82 गेंदों में 94 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत के क़रीब ला दिया।
48वें ओवर की आख़िरी गेंद पर जब कॉक्स 50 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए तो उनकी टीम को अंतिम दो ओवरों में नौ रन चाहिए थे, जिसे लीसेस्टरशायर ने एक गेंद शेष रहते ही प्राप्त कर लिया। रविवार को पहले सेमीफ़ाइनल में लीसेस्टरशायर का मुक़ाबला समरसेट से होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड में छक्के बरसा रहा है यह पूर्व भारतीय कप्तान, लगाई अर्धशतकों की झड़ी, क्या टीम में होगी वापसी?

ट्रेंडिंग वीडियो