MS Dhoni ने एशिया इलेवन के खिलाफ के जड़ा था तूफानी शतक –
10 जून 2007 को एम एस धोनी ने नाबाद 139 रनों की पारी खेली थी। आपको बता दें धोनी की यह शानदार पारी एशिया इलेवन की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका इलेवन के खिलाफ आई थी। साल 2007 में एशिया इलेवन और अफ्रीका इलेवन के बीच तीन मैचों की सीरीज हुई थी, इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में धोनी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया था। धोनी की इस पारी की बदौलत ही एशिया इलेवन अफ्रीका 13 को हराने में कामयाब रही।
72 रनों पर हो गयी थी आधी टीम आउट –
अफ्रीका इलेवन के खिलाफ खेले गए इस मैच में धोनी ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी की, गौरतलब है कि इस मैच में 72 रनों पर एशिया इलेवन के पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे और इस समय धोनी बैटिंग के लिए उतरते हैं। वहीं क्रीज की दूसरी ओर महेला जयवर्धने मौजूद होते हैं। दोनों ने छठे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी कर मैच में एशिया इलेवन को आगे कर दिया। धोनी ने इस मैच में 57 गेंदों में 15 चौकों और पांच छ’क्कों की मदद से तूफानी अंदाज में 139 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया इलेवन ने 331 रनों का लक्ष्य रन बनाए, जवाब में अफ्रीका इलेवन मात्र 318 रन ही बना पाई।
ये भी पढ़ें – David Miller Networth: जानें 33 साल के डेविड मिलर कितनी संपत्ति के हैं मालिक