क्रिकेट

On This Day: आज ही के दिन क्रिकेट जगत में पसर गया था मातम, जब दुनिया ने खो दिया था यह क्रिकेटर

On This Day: 1995-96 के बीच वेस्टइंडीज के लिए 15 वनडे मैच खेलने वाले लॉरी विलियम्स आज ही के दिन यानी 8 सितंबर को वह जमैका में कार एक्सिडेंट में अचानक असमय मौत हो गई।

नई दिल्लीSep 08, 2024 / 10:50 am

Vivek Kumar Singh

On This Day: आज ही के दिन 22 साल पहले ऐसे क्रिकेटर का निधन हुआ था जिसकी उम्र तब महज 33 साल ही थी। 8 सितंबर 2002 को किंग्स्टन, जमैका में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए यह खिलाड़ी थे जमैका के लॉरी विलियम्स, जिन्होंने क्रिकेट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था। दुखद बात यह थी कि उस हादसे में उनके 23 वर्षीय सौतेले भाई केविन जेनिसन की भी जान चली गई थी। लॉरी विलियम्स कौन थे? ऐसे प्रतिभाशाली कैरेबियाई क्रिकेटर जो दाएं हाथ के मध्यम गति के बॉलर थे और दाएं हाथ के ही उपयोगी बल्लेबाज थे। उन्होंने 90 के दशक में क्रिकेट खेला था। जमैका की ओर से फरवरी 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत की थी। तब कैरेबियन क्रिकेट में एक्सप्रेस स्पीड वाले गेंदबाजों का बोलबाला था लेकिन लॉरी की बॉलिंग मध्यम गति और स्विंग से भरपूर थी।
उन्होंने 1995-96 के बीच वेस्टइंडीज के लिए 15 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। आज ही के दिन यानी 8 सितंबर को वह जमैका में कार चला रहे थे। रास्ते में सड़क का एक क्षतिग्रस्त हिस्सा उनके सामने आया जिससे बचने के प्रयास में उनकी कार एक बस से टकरा गई और 33 साल की उम्र में लॉरी विलियम्स की असमय मौत हो गई। जमैका क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

फर्स्ट क्लास में कमाया ज्यादा नाम

उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 58 मैच खेले जिसमें 23.17 की औसत के साथ 170 विकेट लिए और 24.71 की औसत के साथ 2002 रन बनाए थे। उन्होंने 15 वनडे मुकाबलों में वेस्टइंडीज की ओर से खेलते हुए 30.88 की औसत के साथ 18 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें: कैमरन ग्रीन की आतिशी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड का किया सूपड़ा साफ, इंग्लैंड से अगला मुकाबला

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / On This Day: आज ही के दिन क्रिकेट जगत में पसर गया था मातम, जब दुनिया ने खो दिया था यह क्रिकेटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.