Antigua Pitch पर होगा मुकाबला
हालांकि आधिकारिक घोषणा इंग्लैंड के आखिरी ग्रुप मैच के बाद ही होगा। इंग्लैंड का नेट रनरेट भी काफी खराब है और ऐसे में उन्हें नामिबिया और ओमान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी। यह तो तब है जब स्कॉटलैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार की उम्मीद की जा रही है। अगर स्कॉटलैंड जीत जाए या बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाए तो इंग्लैंड सुपर 8 के पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाएगी।
Antigua Pitch Report यहां पढ़ें
ओमान और स्कॉटलैंड के बीच का मुकाबला एंटीगुआ में खेला जाएगा। हालांकि एंटीगुआ की पिच गेंदबाजों को खूब रास आती है। यहां बड़ी टीमों के बीच मुकाबले में 160 का स्कोर डिफेंडेबल माना जाता है। वेस्टइंडीज के सबसे बेहतरीन स्टेडियम में से एक सर विवियर रिचर्ड्स स्टेडियम में टॉस का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। जो टीम ज्यादा बेहतर खेलेगी वह जीत हासिल करेगी। पहली पारी का औसत स्कोर 123 रन है तो दूसरी पारी में 105 रन तक बनते हैं।