क्रिकेट

NZW vs SLW: श्रीलंका को बड़े अंतर से हराकर न्यूजीलैंड ने बदल दी अंक तालिका, जानें अब सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया

NZW vs SLW Highlights: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 में ग्रुप A की जंग रोमांचक होती जा रही है। शनिवार को न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर अंक तालिका को फिर से बदल दिया।

नई दिल्लीOct 12, 2024 / 07:35 pm

Vivek Kumar Singh

Women’s T20 World Cup 2024, NZW vs SLW Highlights: शारजाह में शनिवार को खेले गए वूमेंट टी20 वर्ल्डकप 2024 के 15वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 8 श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत ने उन्हें ग्रुप A की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया का अगले दौर में जाना तय है लेकिन भारत, न्यूजीलैंज और पाकिस्तान के 3-3 मैचों में 4-4 अंक हैं और तीनों ही टीमें अभी सेमीफाइनल की रेस में शामिल है। भारत का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा तो न्यूजीलैंड का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। दोनों ही मैच वर्चुअल क्वार्टरफाइनल की तरह होंगी और जीतने वाली टीमें अगले दौर में पहुंच जाएंगी।
शारजाह में शनिवार को श्रीलंका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किय। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन कप्तान और सलामी बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू के 35 रनों की बदौलत टीम 20 ओवर में 115 रन बनाने में सफल रही। न्यूजीलैंड की ओर से लेह कासपेरेक और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट हासिल किए। पिछले मैचों के विपरीत श्रीलंका की टीम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन रन रेट बेहतर नहीं कर सकी और 20 ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 115 रन ही बना सकी।

जॉर्जिया प्लिमर ने जड़ा शानदार अर्धशतक

116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। हालांकि 49 के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा और सूजी बेट्स 22 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जॉर्जिया प्लिमर के शानदार अर्धशतक और अमेलिया केर के 34 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 17.3 ओवर में ही 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। वह किवी टीम की दूसरी जीत है और उनके 3 मैचों में 4 अंक हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 22 नवंबर को होगा पहला मुकाबला

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / NZW vs SLW: श्रीलंका को बड़े अंतर से हराकर न्यूजीलैंड ने बदल दी अंक तालिका, जानें अब सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.