यह भी पढ़ें
13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास
न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया: महिला वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का पहला भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 134 महिला वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 101 मैच में जीत हासिल की जबकि उसे न्यूजीलैंड महिला टीम से 31 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल सका।न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे सीरीज का तीसरा मैच कहां होगा?
न्यूजीलैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में 23 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार 3:30 AM खेला जाएगा।न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कहां देखें?
न्यूजीलैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी ऐप के अलावा वेबसाइट पर भी होगी।दोनों टीम इस प्रकार हैं-
न्यूजीलैंड- सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, बेला जेम्स (विकेटकीपर), फ्रैन जोनास, अमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड। यह भी पढ़ें