क्रिकेट

NZ vs SL: न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल दौड़ से बाहर कर सकती है बारिश, जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल

NZ vs SL Bengaluru Weather Forecast: वर्ल्ड कप 2023 में आज न्‍यूजीलैंड बनाम श्रीलंका का आखिरी लीग मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना है। अगर बारिश से मैच धुला या फिर परिणाम न्यूजीलैंड के पक्ष में नहीं रहा तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो सकती है।

Nov 09, 2023 / 09:09 am

lokesh verma

न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल दौड़ से बाहर कर सकती है बारिश, जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल।

NZ vs SL Bengaluru Weather Forecast: वर्ल्ड कप 2023 अब आखिरी दौर पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के लीग चरण में आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगी। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। कीवी टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है, सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उसे हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा। वहीं, श्रीलंका की टीम भले वर्ल्‍ड कप से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसे चैंपियंस ट्रॉफी में क्‍वालीफाई करने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। ऐसे में आज कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है। लेकिन, इससे पहले खबर आ रही है कि इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

 


न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्‍ड कप 2023 में शानदार शुरुआत करते हुए पहले चार मैच जीते थे, लेकिन इसके बाद उसकी लय ऐसी बिगड़ी लगातार चार मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। बेंगलुरु में ही पाकिस्‍तान के खिलाफ पिछले मैच में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 402 रन का लक्ष्‍य रखा। इसके जवाब में पाकिस्‍तान की टीम एक विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी थी कि बारिश शुरू हो गई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत न्‍यूजीलैंड की टीम 21 रन से हार गई। इसी तरह आज भी बेंगलुरु में बारिश न्‍यूजीलैंड की उम्‍मीदों पर पानी फेर सकती है।

बेंगलुरु के मौसम का हाल

बेंगलुरु के आज के मौसम की बात करें तो न्यूजीलैंड और श्रीलंका के मैच के दौरान मौसम काफी खराब रहने वाला है। मौसम विभाग ने बारिश की 70 प्रतिशत से अधिक की संभावना व्‍यक्‍त की है। दोपहर 2 बजे से 6 बजे के बीच भारी बारिश के आसार हैं। वेदर डॉट कॉम के अनुसार, दोपहर 1:30 बजे आंधी-तूफान की संभावना है। ऐसे में टॉस में भी देरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें

क्या फिर दोहराया जाएगा 2011 इतिहास, सेमीफाइनल में होगी भारत-पाक की भिड़ंत



न्यूजीलैंड टीम स्‍क्‍वॉड

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, जेम्स नीशम, विल यंग।

श्रीलंका टीम स्‍क्‍वॉड

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, दिमुथ करुणारत्ने, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, डुनिथ वेलालागे।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड की प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की जगी उम्मीद

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs SL: न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल दौड़ से बाहर कर सकती है बारिश, जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.