दरअसल, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला किया। श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका और कुसल मेंडिस सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे। मैच के पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर मिल्ने ने निसांका बैट तोड़ डाला। इसके बाद निसांका मिल्ने की ही गेंद पर बेन लीस्टर को कैच थमाकर आउट हुए। वहीं, श्रीलंका की पूरी टीम 141 रनों पर 19 ओवर खेलकर पवेलियन लौट गई।
न्यूजीलैंड ने हासिल की बड़ी जीत
श्रीलंका के 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। कीवी टीम ने 14.4 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और सीरीज 1—1 से बराबर हो गई।
यह भी पढ़ें : राजस्थान और पंजाब के मुकाबले में बरसेंगे रन, जानें गुवाहाटी की पिच का हाल
मिल्ने की घातक गेंदबाजी
न्यूजीलैंड की टीम की ओर से एडम मिलने ने इस मुकाबले में काफी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। मिलने 4 ओवरों में 26 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इस मुकाबले में उन्होंने निसांका का बल्ला भी तोड़ा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : पंजाब किंग्स को एक और बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी