न्यूजीलैंड के 135 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड टीम शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उसने अपना पहला विकेट महज 12 रन के स्कोर पर रचिन रविंद्र के रूप में गंवाया, जो सिर्फ एक रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद नवाज का शिकार बने। इसके बाद नियमित अंतरारल पर विकेट गिरते रहे और पूरी कीवी टीम 17.2 ओवर में महज 92 रन पर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान ने आखिरी मैच 42 रन से जीतकर अपनी इज्जत बचाई।
कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े को नहीं छू सका
न्यूजीलैंड के लिए फिन एलेन ने 22 तो ग्लेन फिलिप ने 26 रन की पारी खेली इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। पाकिस्तान के लिए इफ्तेखार अहमद ने तीन विकेट तो शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं जमान खान और उसामा मीर ने एक-एक विकेट लिए।
यह भी पढ़ें
India Open 2024: चिराग-सात्विक की जोड़ी फाइनल में, एचएस प्रणय हारे
पाकिस्तान ने रखा 135 रन का लक्ष्य
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। पाकिस्तान का कोई भी बैटर 40 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। मोहम्मद रिजवान ने 38 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी, मैट हैनरी, ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें