वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टक्कर होगी। दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 3.30 बजे से शुरू होगा। न्यूजीलैंड में यह मैच सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को भारत में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।
भारत में कहां देखें NZ vs ENG 2nd Test?
भारत में न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है। सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। इसके अलावा अमेजन प्राइव वीडियो पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।