गुप्टिल को मिला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
कीवी टीम के लिए गुप्टिल ने 46 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के लगाए। गुप्टिल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उनके अलावा डेवन कॉन्वे ने 28 गेंदों पर 36 और ग्लैन फिलिप्स ने 16 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाकर टीम को सात विकेट से जीत दिला दी।
इश सोढ़ी ने चटकाए 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए रिले मेरेडिथ ने दो और झाय रिचर्डसन ने एक विकेट लिया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 32 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के के सहारे 36, मैथ्यू वेड ने 29 गेंदों पर 44 और मार्कस स्टोयनिस ने 26 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए इश सोढी ने तीन और टिम साउदी तथा ट्रेंट बाउल्ट ने दो-दो जबकि मार्क चैपमैन को एक विकेट मिला।
IPL 2021: 9 अप्रैल से भारत में शुरू होगा T-20 का धमाल, BCCI ने जारी किया शेड्यूल
गप्टिल का ‘आसमानी शॉट’
मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 46 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 71 रन बनाए। उन्होंने बेहद आक्रामक रवैया दिखाते हुए एडम जंपा (Adam Zampa) की पर’आसमानी शॉट’ लगाते हुए गेंद को वेलिंगटन (Wellington) के स्काई स्टेडियम (Sky Stadium) की छत पर 6 रन के लिए पहुंचा दिया। इस छक्के की लंबाई 91 मीटर थी।