आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड है केएल राहुल के नाम….
•Apr 09, 2018 / 05:06 pm•
Ravi Gupta
केएल राहुल एक बार फिर से अपने क्रिकेटिंग शॉट्स को लेकर खबरों में हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में फिफ्टी बना वाले केएल राहुल की पर्सनल लाइफ भी बहुत इंटरस्टिंग है। आइए आपको बताते हैं उनकी लाइफ की कुछ इंटरस्टिंग बातें
किंग्स इलेवन पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में है। उनकी गर्लफ्रेंड एल्किजिर नाहर भी उन्हीं की तरह फेमस हैं।
सिर्फ 25 साल की एल्किजिर स्पोटर्स चैनल में बतौर एंकर काम कर चुकी हैं। यही नहीं उन्होंने मॉडलिंग भी है। अब वो एक फाइव स्टार होटल में मार्केटिंग एसोसिएट हैं।
केएल राहुल डॉग से बहुत प्यार है। अक्सर वह अपने डॉग जो कि दिखने में शेर जैसा है, उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं।
केएल राहुल काफी पढ़े- लिखे खानदान से हैं। उनके पिता केएन लोकेश एक यूनिवर्सिटी में डीन हैं। वहीं मां राजेश्वरी प्रोफेसर हैं।
विराट कोहली की ही तरह केएल राहुल को भी स्टाइलटिश हेयरकट कराने का शौक हैं। यही नहीं उन्होंने अपने शरीर पर काफी टैटू बनवाएं हुए हैं।
केएल राहुल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कई बार सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालते रहते हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Sports / Cricket News / के एल राहुल के शॉट्स ही नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड भी है फेमस, देखें फोटोज़