क्रिकेट

Nitish Kumar Reddy Video: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर फूट फूट कर रोए नीतीश रेड्डी के पिता, देखें वीडियो

Nitish Kumar Reddy Video, AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न में नीतीश कुमार ने जो शनिवार को किया, वह क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है। उनकी साहसी पारी की दुनिया भर में तारीफ हो रही है।

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 05:55 pm

Vivek Kumar Singh

Nitish Kumar Reddy Video, AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नीतीश कुमार की पारी देख क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी गदगद हो गए। सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की उनके पहले टेस्ट शतक के बाद प्रशंसा की। रेड्डी की नाबाद 105 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 358/9 का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे रह गया। युवा खिलाड़ी के धैर्य से प्रभावित होकर तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर उनकी पारी की सराहना की तो उनके पिता इस पारी के बाद भावुक हो गए और ड्रेसिंग रूम में बेटे से गले लगकर रोने लगे।
तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “नितीश की यादगार पारी। उन्होंने मुझे पहले टेस्ट से ही प्रभावित किया है और उनका धैर्य और संयम पूरे टेस्ट में देखने को मिला है। आज उन्होंने इस सीरीज में एक महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपने खेल को और बेहतर किया। वाशिंगटन सुंदर ने भी उनका शानदार साथ दिया। शानदार खेला!” नितीश कुमार रेड्डी ने ऐसे समय में बल्लेबाजी की जब भारत सुबह के सत्र में ऋषभ पंत (28) और रवींद्र जडेजा (17) के विकेट गंवाने के बाद 221/7 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था। बढ़ते दबाव से बेपरवाह, 21 वर्षीय खिलाड़ी ने अविश्वसनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ पारी खेली, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।

8वें विकेट के लिए की शानदार साझेदारी

रेड्डी की पारी में 10 चौके और एक लंबा छक्का शामिल था, जिसमें सावधानी और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला। उन्होंने पांच घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी की, लगातार भारत को मुश्किल से बाहर निकाला और सुनिश्चित किया कि टीम फॉलो-ऑन से बच जाए। वाशिंगटन सुंदर के साथ उनकी साझेदारी, जो आठवें विकेट के लिए 127 रन की थी, भारत की वापसी में अहम रही। सुंदर ने 50 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया, उन्होंने अहम सहायक भूमिका निभाई, जिससे रेड्डी को पारी को संभालने का मौका मिला। दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को विफल किया, उनकी गति को धीमा किया और भारत को मैच में बनाए रखा।
इस पारी ने पूरी श्रृंखला में रेड्डी की उल्लेखनीय निरंतरता को भी उजागर किया। एमसीजी में अपनी शानदार पारी से पहले, उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच पारियों में 41, 38 नाबाद, 42 और 16 रन बनाकर उपयोगी योगदान दिया था। भारत अभी भी 116 रन से पीछे है, रेड्डी की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी क्योंकि वह चौथे दिन मोहम्मद सिराज के साथ बल्लेबाजी करना शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें: ‘हर हाल में लड़ने के लिए कहते हैं’, मेलबर्न में शानदार पारी के बाद सुंदर ने खोला बड़ा राज

Hindi News / Sports / Cricket News / Nitish Kumar Reddy Video: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर फूट फूट कर रोए नीतीश रेड्डी के पिता, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.