बहरहाल ताजा मामला नीना गुप्ता की बेटी मसाबा से जुड़ा है। मसाबा ने बीते दिनों अपने पति मधु मंटेना से तलाक लिया था। दोनों की शादी को चार साल ही हुए थे। ये तलाक क्यों हुआ इस पर मसाबा और मधु मंटेना दोनों ने लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी।
इस मामले पर पहली बार मसाबा की मां नीना गुप्ता की ओर से बयान सामने आया है। नीना ने एक चैट शो पर इस बारे में खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे पता ही नहीं था। ये सब मेरे लिए किसी शॉक से कम नहीं था।
नीना ने कहा कि मुझे इस बारे में पता होता तो बात ही क्या थी। ये तो भगवान ही जानते हैं। मुझे सच में नहीं पता ये कैसे हो गया। मैं एक आम मां की तरह बस बेटी को इतना कह सकी कि कोई काम जल्दबाजी में मत करो। जो भी फैसला लेना हो सोच-समझ कर लेना।
नीना ने अपने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझे और मेरे पति दोनों को मधु मंटेना बहुत पसंद है। हम उसे आज भी बहुत प्यार करते हैं। वो बहुत अच्छा इंसान है। लेकिन नहीं बना तो नहीं बना।
गौरतलब है कि मसाबा ने अपने तलाक की बात सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की थी। अपनी संदेश में उन्होंने लिखा था कि बहुत सोचने और समझने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि अलग होना बेहतर है। हमें तलाक ले लेना चाहिए। ये फैसला परिवार और प्रोफेशन के लोगों से सलाह कर किया है।
मसाबा ने आगे लिखा था कि हम एक-दूसरे का आदर करते हैं। बेकार में एक-दूसरे के साथ जबरदस्ती रहने की कोशिश करने से अच्छा है अलग रहें। ये परिवार के लिए मुश्किल की घड़ी है और उम्मीद है हमारे निजी जीवन की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाएगा।
आपको बता दें कि मसाबा वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी हैं। विवियन और नीना ने शादी नहीं की थी। नीना के बिना शादी के मसाबा को जन्म देने पर उस समय काफी विवाद भी खड़ा हुआ था। लंबे समय तक तो रिचर्ड्स ने मसाबा को बेटी भी नहीं माना था। हालांकि बाद में जाकर विवियन ने मसाबा को अपनी बेटी स्वीकार किया था।