क्रिकेट

निकोलस पूरन ने तोड़ा मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड, विराट कोहली भी कर चुके हैं यह कारनामा

निकोलस पूरन ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की ओर से बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 15 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के संग 27 रन की पारी खेली।

नई दिल्लीSep 28, 2024 / 04:21 pm

satyabrat tripathi

Most T20 runs in a calendar year: शानदार फॉर्म में चल रहे वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शनिवार को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टी-20 में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रनों के पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पूरन ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की ओर से बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 15 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के संग 27 रन की पारी खेली। इसके साथ ही अब एक कैलेंडर ईयर में 66 मैचों में 42.02 की औसत से उनके नाम 2,059 रन हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः भारत से भिड़ंत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका, रिकी पोंटिंग ने भी जताई चिंता

वहीं, मोहम्मद रिजवान 2021 में 48 मैचों में 56.6 की औसत से 2,036 रन के साथ दूसरे और एलेक्स हेल्स 61 मैचों में 34.1 की औसत से 1,946 रन बनाने के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 
भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने भी 2016 में यह कारनामा किया था। उस वक्त कोहली ने 31 मैच खेलते हुए 89.66 की औसत से 1614 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। 
हाल ही में निकोलस पूरन ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टी-20 छक्के लगाने के क्रिस गेल (135) के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इस मामले में वह 152 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। हालाकि इसके लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 66 टी-20 मैच खेले थे।
एक टी-20 कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर

निकोलस पूरन – 66 मैच – 2059 रन (वर्ष- 2024)

मोहम्मद रिजवान- 48 मैच – 2036 रन (वर्ष- 2021)

एलेक्स हेल्स -61 मैच – 1946 रन ( वर्ष 2022)
जोस बटलर – 56 मैच– 1833 रन ( वर्ष 2023)

मोहम्मद रिजवान – 44 मैच- 1817 रन ( वर्ष 2022)

बाबर आजम – 46 मैच – 1789 रन ( वर्ष 2021)

क्रिस गेल – 36 मैच – 1665 रन ( वर्ष 2015)
शान मसूद – 55 मैच – 1643 रन ( वर्ष 2022)

विराट कोहली- 31 मैच – 1614 रन ( वर्ष 2016)

यह भी पढ़ेंः ब्रैडमैन के वो रिकॉर्ड जिसे सचिन तेंदुलकर, लारा और सुनील गावस्कर नहीं तोड़ सके

Hindi News / Sports / Cricket News / निकोलस पूरन ने तोड़ा मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड, विराट कोहली भी कर चुके हैं यह कारनामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.