क्रिकेट

Nicholas Pooran ने एक ओवर में 36 रन कूटकर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की, क्रिस गेल का ‘महारिकॉर्ड’ तोड़ा

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज के तूफानी बल्‍लेबाज निकोलस पूरन ने आज अफगानिस्‍तान के खिलाफ विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। निकोलस पूरन ने जहां एक ओवर में 36 रन कूटकर की युवराज सिंह के रिकॉड की बराबरी है तो क्रिस गेल का एक महारिकॉर्ड भी तोड़ डाला है।

नई दिल्लीJun 18, 2024 / 09:49 am

lokesh verma

Nicholas Pooran: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में आज मेजबान वेस्‍टइंडीज और अफगानिस्‍तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में विंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 218 रन टांगे। इसके जवाब में अफगानिस्‍तान की पूरी टीम सिर्फ 114 रन पर सिमट गई और वेस्‍टइंडीज ने 104 रने से बड़ी जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्‍लेबाज निकोलस पूरन ने आज अफगानिस्‍तान के खिलाफ विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। निकोलस पूरन ने जहां एक ओवर में 36 रन कूटकर की युवराज सिंह के रिकॉड की बराबरी है तो क्रिस गेल का एक महारिकॉर्ड भी तोड़ डाला है। इसके अलावा मैच में अन्‍य कई रिकॉर्ड भी बने हैं। आइये एक नजर डालते इन रिकॉर्ड पर। 

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन

36 – युवराज सिंह (भारत) बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), डरबन, 2007
36 – कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) बनाम अकिला धनंजय (श्रीलंका), कूलिज, 2021
36 – रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (भारत) बनाम करीम जनत (अफगानिस्तान), बेंगलुरु, 2024
36 – दीपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल) बनाम कामरान खान (क्यूएटी), अल अमराट, 2024
36 – निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स (वेस्टइंडीज) बनाम अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), सेंट लूसिया, 2024

T20I में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

128 – निकोलस पूरन
124 – क्रिस गेल
111 – एविन लुईस
99 – कीरोन पोलार्ड
90 – रोवमैन पॉवेल

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा टी20I जीतने वाले कप्तान

28 – डैरेन सैमी (जीत/हार अनुपात: 1.647)
14 – रोवमैन पॉवेल (जीत/हार अनुपात: 2)
13 – कीरोन पोलार्ड (जीत/हार अनुपात: 0.619)
11 – कार्लोस ब्रैथवेट (जीत/हार अनुपात: 0.647)
8 – निकोलस पूरन (जीत/हार अनुपात: 0.571)

टी20I में वेस्टइंडीज के लिए सबसे लंबी जीत का सिलसिला

8* – 2024
7 – 2012-2013
5 – 2017
4 – 2015-2016

टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे लंबी जीत का सिलसिला

2024 में 4*
2012 में 3 (चैंपियंस)
2014 में 3 (सेमीफाइनलिस्ट)
2016 में 3 (चैंपियंस)
यह भी पढ़ें

T20 वर्ल्‍ड कप के बीच अचानक इस स्‍टार खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ले लिया संन्‍यास

सबसे ज़्यादा हार का अंतर टी20आई में अफगानिस्तान के लिए

116 रन बनाम इंग्लैंड, कोलंबो आरपीएस, 2012
104 रन बनाम वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइलेट, 2024
101 रन बनाम भारत, दुबई, 2021
72 रन बनाम श्रीलंका, दांबुला, 2024
68 रन बनाम आयरलैंड, अबू धाबी, 2013

टी20आई में वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ा जीत का अंतर

134 रन बनाम युगांडा, गुयाना, 2024
104 रन बनाम अफगानिस्तान, ग्रॉस आइलेट, 2024
84 रन बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2014
74 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो आरपीएस, 2012
73 रन बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Nicholas Pooran ने एक ओवर में 36 रन कूटकर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की, क्रिस गेल का ‘महारिकॉर्ड’ तोड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.