क्रिकेट

INDW vs NZW 2nd ODI: भारत को दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने बुरी तरह धोया, सीरीज में की दमदार वापसी

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 259 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 47.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 09:35 pm

satyabrat tripathi

IND Women vs NZ Womenकप्तान सोफी डिवाइन के हरफनमौला प्रदर्शन से न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 76 रन से हराया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम के साथ सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 259 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 47.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई। 
यह भी पढ़े: बदली बदली नजर आई श्रीलंका, इस वजह से खुश हैं चरिथ असालंका

260 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने रही सही कसर पूरी कर दी। भारत की ओर से राधा यादव ने सर्वाधिक 48 रन की पारी खेली, जबकि साइमा ठाकुर ने 29 रन का योगदान दिया। स्मृति मंधाना तो खाता ही नहीं खोल सकी। यास्तिका भाटिया ने 12, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24, जेमिमा रोड्रिग्स ने 17, तेजल ने 15, अरुंधति रेड्डी ने 2 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर लिया ताहुहू और सोफी डिवाइन 3-3 विकेट लिए, जबकि ईडन कार्सन और जेस केर ने 2-2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड से हार के बाद गौतम गंभीर ने सुनाया फरमान, स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी यह सहूलियत

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स (70 गेंदों पर 58 रन) और जॉर्जिया प्लिमर (50 गेंदों पर 41 रन) ने 16 ओवर के अंदर 87 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद भारत ने तीन विकेट झटक मुकाबले में वापसी की। लेकिन एक बार फिर कीवी टीम की ओर से सोफी डिवाइन (79 रन, 86 गेंद) और मैडी ग्रीन ( 42 रन, 41 गेंद) ने 5वें विकेट के लिए 83 गेंद में 82 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबरा। दो महत्वपूर्ण साझेदारी की वजह से न्यूजीलैंड टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने 4 विकेट जबकि दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए। साइमा ठाकुर और प्रिया मिश्रा ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs NZW 2nd ODI: भारत को दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने बुरी तरह धोया, सीरीज में की दमदार वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.