न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक 27 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए थे। क्रीज पर विल यंग और रचिन रवींद्र जमे हुए थे। कीवी कप्तान टॉम लैथम 28 रन, डेवन कॉन्वे 5 रन और रचिन रवींद्र 5 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने अपना भारतीय टीम की ओर से लंच तक वाशिंगटन सुंदर ने 2 और आकाश दीप ने एक विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़े: IND VS SA: भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं, जबकि भारतीय टीम ने एक बदलाव किए हैं। न्यूजीलैंड टीम में स्पिनर मिचेल सैंटनर की जगह ईश सोढ़ी, जबकि टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को मौका दिया है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के वायरल से पीड़ित होने की वजह से उनकी जगह मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है।