न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 110 रन बनाए हैं। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सुजी बेट्स ने 29 गेंद पर 28 और ब्रुक हॉलिडे ने 24 गेंद पर 22 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। पाकिस्तान के लिए नशरा संधू ने जोरदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट झटके।
नशरा के अलावा सादिया इकबाल, ओमायमा सोहेल और निदा डार ने एक – एक विकेट झटके। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह मुक़ाबला हर हाल में जीतना होगा। वहीं पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल खेलना है तो उन्हें न सिर्फ यह मुक़ाबला जीतना होगा। बल्कि लक्ष्य को 9.1 ओवर में हासिल करना होगा। अगर पाकिस्तान मैच जीत जाता है और लक्ष्य 9.1 ओवर के बाद हासिल करता है। तो ऐसी स्थिति में भारत सेमीफाइनल में जगह बना लेगा।