scriptIND vs NZ 2nd Test: भारत से सीरीज जीतकर फूले नहीं समा रहे न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम, बताया इस तरह तोड़ा टीम इंडिया का गुरूर | New Zealand captain Tom Latham is overjoyed after winning the series against India, told how he broke the pride of Team India | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ 2nd Test: भारत से सीरीज जीतकर फूले नहीं समा रहे न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम, बताया इस तरह तोड़ा टीम इंडिया का गुरूर

IND vs NZ 2nd Test: भारत के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम फूले नहीं समा रहे हैं। पुणे टेस्‍ट जीतने के बाद उन्‍होंने कहा कि भारत पर हावी होकर खेलना हमारी ऐतिहासिक सीरीज जीत में महत्वपूर्ण कारण था।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 10:16 am

lokesh verma

Tom Latham
IND vs NZ 2nd Test: भारत को उसकी सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज हराने के बाद से न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने बेहद खुश हैं। पुणे टेस्ट जीतकर भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के बाद से वह फूले नहीं समा रहे हैं। दूसरा टेस्ट जीतने के बाद टॉम लैथम ने कहा कि भारत पर हावी होकर खेलना और शुरुआती झटके देना हमारी ऐतिहासिक सीरीज जीत के अहम कारण रहे। न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में भारत को 113 रन से शिकस्त देते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत के लगातार 18 सीरीज के विजय रथ को भी रोक दिया है।

‘हम कड़ी चुनौती पेश करना चाहते थे और इसमें सफल रहे’

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि हम भारत पर हावी होकर खेले। हम उन्हें शुरुआती झटके देने में सफल रहे। इसके साथ ही पुणे टेस्‍ट में टॉस का फैसला भी हमारे पक्ष में रहा, जिसने हमारी जीत में वास्तव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने कहा कि हम कड़ी चुनौती पेश करना चाहते थे और इसमें सफल रहे। 

टीम का प्रदर्शन देखकर अच्‍छा लगा- लैथम

लैथम ने कहा कि हमने बल्लेबाजी भी अच्छी की, जो वास्तव में अहम रही। इसके साथ ही हमारे गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि टॉस का फैसला भी हमारे पक्ष में रहा। मुझे लगता है कि मैंने पहली बार टॉस जीता और टॉस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें

WTC Points Table में भारत को बड़ा झटका, एक मैच हारते ही…

सेंटनर की जमकर तारीफ की

पुणे टेस्ट में 13 विकेट चटकाने वाले मिशेल सेंटनर की कप्तान ने जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि मिच लंबे समय से सीएसके के लिए खेल रहा है। वह लंबे समय से कीवी टीम का हिस्सा है और हमें पता है कि वह कितना उपयोगी गेंदबाज है। उनकी गेंदबाजी पर पूरी टीम को उन पर गर्व है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 2nd Test: भारत से सीरीज जीतकर फूले नहीं समा रहे न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम, बताया इस तरह तोड़ा टीम इंडिया का गुरूर

ट्रेंडिंग वीडियो