क्रिकेट

World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड ने भी किया टीम का ऐलान, विलियमसन की कप्तानी में इन दिग्गजों को मिला मौका

New Zealand World Cup 2023 Squad : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 की शुरुआत में कुछ ही वक्‍त शेष है। इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी वर्ल्‍ड के लिए अपनी स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है। कीवी टीम की कमान केन विसियमसन को सौंपी गई है।

Sep 11, 2023 / 10:25 am

lokesh verma

World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड ने भी किया टीम का ऐलान, विलियमसन की कप्तानी में इन दिग्गजों को मिला मौका।

New Zealand World Cup 2023 Squad : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 की शुरुआत में कुछ ही वक्‍त शेष है। वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी वर्ल्‍ड के लिए अपनी स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है। कीवी टीम की कमान केन विसियमसन को सौंपी गई है। इसके साथ ही टीम स्‍क्‍वॉड में ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैमपमैन और टॉम लैथम जैसे धाकड़ खिलाडि़यों के साथ 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

बता दें वनडे वर्ल्‍ड कप की तैयारी के तौर पर न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। वर्ल्‍ड कप के लिए कीवी टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवाओं को भी मौका दिया गया है। टीम ने घातक अनुभवी गेंदबाज बोल्ट भी शामिल किया है, जिन्‍होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 ओवर में सिर्फ 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। हालांकि कीवी टीम ये मैच नहीं जीत सकी।

कीवी टीम में डेवोन कॉनवे को भी मौका दिया गया है, जो 20 वनडे में 858 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं, चैपमैन 12 वनडे में 2 शतक लगा चुके हैं। इनके अलावा कीवी टीम में जिमी नीशम, मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे दमदार खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें

जोकोविच ने रचा इतिहास, 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने के साथ लगाई रेकॉर्ड की झड़ी

https://twitter.com/cricketworldcup?ref_src=twsrc%5Etfw

वर्ल्‍ड कप लिए घोषित न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जिमी नीशम, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, विल यंग और टिम साउथी।

यह भी पढ़ें

रिजर्व-डे पर भी IND-PAK मैच में बारिश बनी विलेन तो कौन-सी टीम जाएगी फाइनल में

Hindi News / Sports / Cricket News / World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड ने भी किया टीम का ऐलान, विलियमसन की कप्तानी में इन दिग्गजों को मिला मौका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.